Friday, 25 May 2018

दिसंबर तक पूरी तरह सील हो जाएगी भारत-बांग्लादेश सीमा : असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल


असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल
गुवाहाटी : भारत और बांग्लादेश की सीमा इस साल दिसंबर तक पूरी तरह से सील कर दी जाएगी। यह घोषणा असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को की।
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने २०१६ में चुनाव के दौरान वादा किया था कि हम दो साल में भारत-बांग्लादेश सीमा सील कर देंगे। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल दिसंबर तक भारत-बांग्लादेश-आसाम सीमा पूरी तरह से सील कर दी जाएगी !
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक नदियों के किनारे स्थित सीमा की बात है तो उन्हें नॉन फिजिकल बैरियर्स से बंद किया जाएगा वहीं जमीन पर स्मार्ट फेंसिंग लगाई जाएगी। इससे घुसपैठ और सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोक लगेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सोनोवाल तीन बार सीमा पर जा चुके हैं !
स्त्रोत : नई दुनिया

No comments:

Post a Comment